बेगूसराय : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : शुक्रवार को जीडी कॉलेज के एनएसएस के युवाओं द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे महिलाओं के शैक्षणिक जागरूकता व समाज का प्रभाव के विचार पर विमर्श किया गया। इसी मौके पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सहर अफ़रोज़ ने कहा है कि आज के बदलते वक्त में महिलाओं की हालत काफी बेहतर हुए है मगर आज भी कई जगह पर उनको सर उठाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसे समाज में महिलाएं कैसे जी सकती है।

क्या महिलाएं समाज में सिर्फ सांस ले सकती है। क्या उन्हे जीने का अधिकार नही होना चाहिए। इसी बीच प्रोफेसर अंजू व डॉ कुमारी रंजना ने बताया कि शिक्षा का प्रसार ही स्त्री के अधिकारों के प्रति चेतना ला सकता है क्योंकि समस्या के समाधान के लिए समस्या का ज्ञान होना जरूरी हैं।प्रोफेसर डॉ. श्रवसुमी व डॉ रेणु कुमारी ने बताया कि नारी सशक्तीकरण पर बोला तो काफी जाता है लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा देखने को मिलता हैं।भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने वाले एनएसएस स्वयं सेवक अजय कुमार, सत्य प्रकाश, पललवी भारद्वाज, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, कौशिकी सिन्हा, आकृति, सुगंधा कुमारी, नीरज कुमार, अंकित कुमार, मुरारी कुमार, सोनू कुमार, सज्जन मिश्रा, नंनद लाल आदि उपस्थित थे।