बेगूसराय शाम्हो सूर्यगढा पथ पर छोटे बङे गड्ढे से राहगीरों को हो रही हैं भारी परेशानी.

बेगूसराय : शाम्हो -बाढ़ के समय सड़क के ऊपर एक से दो फीट ऊंचाई में पानी का तेज बहाव रहने के कारण सूर्यगढ़ा शाम्हो सूर्गयढ़ा मुख्य सड़क पर कई जगह छोटे बड़े गड्ढे उभर आए हैं जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। आपको बताते चलें कि यहां के लोगों के लिए शाम्हो सूर्गयढ़ा सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है । क्योंकि यहां के लोग अपनी जरूरत का सामान लाने अधिकतर सूर्यगढ़ा बाजार ही जाते हैं। इस कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन जारी रहता है। सड़क से अधिकतर दो या तीन पहिया वाहन चलती है जो इन गड्ढों में पढ़कर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं । यहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी इसी सड़क से होकर प्रतिदिन गुजरते हैं ।

इस सड़क से गुजर रहे बाइक सवार अकबरपुर निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि सड़क में चलने के दौरान हिचकोले के साथ-साथ गाड़ी का भी पार्ट- पुर्जा टूट-फूट जा रहा है। बाजार से अपनी दुकान का सामान लेकर आ रहे नयन कुमार ने बताया कि दुकान का सामान प्रतिदिन घटने पर लाना पड़ता है लेकिन टुटे सड़क के कारण यह बहुत ही कठिनाइयों का काम हो गया है । सड़क की मरम्मत यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर सभी चाहते हैं । आपको यह भी बताते चलें कि सड़क 8.2 किलोमीटर बनाई गई है । इसके संवेदक निशांत कुमार हैं । यह सड़क दो हजार अट्ठारह में तैयार हुई है और संवेदक के द्वारा इस सड़क की मरम्मत 5 साल यानी 2023 तक करनी है।