सावन की पहली सोमवारी को भोले की भक्ति में लीन हैं बेगूसराय वासी, श्रृंगारबेला में झमाझम बारिश से माहौल खुशनुमा

बेगूसराय : आज से सावन का आगमन पहली सोमवारी से रिमझिम फुहार बारिशों के साथ आरंभ हुआ। जिले भर में भोले की भक्ति की धूम है। हालांकि कोरोना के चलते भक्तों में कहीं न कहीं एक उल्लास की कमी है। लेकिन भगवान शिव की आराधना में सभी लीन है। इस अवसर पर जिले के शहर और अनुमंडल मुख्यालय , प्रखंड मुख्यालय, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित शिव मन्दिरों को शिवभक्तों के द्वारा सजाया गया। अधिकांश शिव मंदिर पर भगवान के भक्त के ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भक्ति गीत बजाकर भजन में लीन हैं।

लेकिन गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरि धाम का पट बन्द रखा गया हैं। बहुत जगहों पर शिव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। उक्त स्थल पर पहली सोमवारी को ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी । उक्त अवसर पर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओ की टोली गंगाघाट से स्नान तथा जल बोझने के लिए जाते देखे गए। बहुत श्रद्धालुओ अपने-अपने घर मे ही स्नान कर पवित्र होकर जल तथा पुष्प प्रसाद लेकर भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। कोरोना काल भी श्रद्धालुओ की श्रद्धा को रोक नही सका और पुष्प, बेलपत्र आदि चढ़ा कर जलाभिषेक कर धूप अगरबत्ती आदि दिखाया।

भगवान भोले के श्रृंगारबेला मे झमाझम बारिश से माहौल खुशनुमा दोपहर से बेगूसराय में आंधी , तूफान , बिजली की करकराहत के बीच जमकर बारिश हुई है। जिससे सावन के आगमन की अनुभूति के साथ साथ भक्तों में खुशनुमा माहौल बना हुआ है। श्रृंगारबेला में मन्दिर के पुजारी भगवान भोले का विधिवत सतरीके से श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया।