बेगूसराय : छौड़ाही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

छौड़ाही (बेगूसराय): सूरत से आकर क्वॉरेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय मटिहानी में रह रहे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के साथ ही पॉजिटिव शख्स को मेडिकल प्रोसीजर के तहत बेगूसराय स्थित आइसोलेशन केंद्र में आवासित करवा दिया गया है। बताया कि पॉजिटिव शख्स सूरत से आकर सीधे क्वारिंटाइन सेंटर में आवासित थे। इसलिए पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी तरफ अमारी पंचायत के पॉजिटिव युवक एवं उनके स्वजनों का कहना था कि पॉजिटिव युवक गुजरात के सूरत में रहकर बोरा सिलाई का काम करता था।

वहां से दरभंगा एवं सहरसा के अन्य कामगार साथियों के साथ एक ट्रक में सवार हो दरभंगा सहरसा होते हुए बेगूसराय पहुंचे थे। बेगूसराय में जिला प्रशासन ने बस से 15 मई को युवक को छौड़ाही प्रखंड के मध्य विद्यालय परोड़ा में स्थित क्वारिंटाइन सेंटर में लाकर आवासित कर दिया था। दो दिन बाद युवक को तेज सर्दी खांसी एवं अन्य लक्षण दिखने लगे तो मेडिकल टीम युवक को बेगूसराय ले जाकर जांच करवाने के बाद युवक को सेंटर बदलकर मध्य विद्यालय मटिहानी के कैंपस में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कमरे में एक अन्य व्यक्ति के साथ रखा गया था।

उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही थी। गुरुवार को उक्त युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके साथ रूम शेयर करने वाले मटिहानी क्वारिंटाइन सेंटर के आवासित व्यक्ति का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है।