बेगूसराय : प्रेमी जोड़ा की शादी करवाने पर सरपंच को खोज रही है पुलिस

बेगूसराय : आपने अभी तक अलग अलग तरीके से होने बाली शादियां देखी होगी , लेकिन शादी करवाने बाले अगुआ पर कभी पुलिस केस दर्ज होते हुए देखा क्या ! अगर नहीं देखें हैं तो खबर अंत तक पढ़ें, बेगूसराय के मुफसिल थाना क्षेत्र के हैवतपुर पंचायत के सरपंच रविशंकर एवं तीन अन्य पर चांदपुरा निवासी एक व्यक्ति ने शादी के लिये अपने नाबालिग पुत्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए हैबतपुर के सरपंच पर थाने में 26 मई को एफआईआर दर्ज करवा दिया । उक्त बाबत एक की गिरफ्तारी भी हो गयी ।

पुलिस ने अपह्त किशोर को बरामद भी कर लिया है। पीड़ित पिता सीताराम तांती ने अपने पुत्र के अपहरण को लेकर दिए आवेदन में पुलिस को बताया कि हैवतपुर मेरा ससुराल है। मेरा पुत्र अपने ननिहाल में ही रहता है। वहीं से बदमाशों ने 25 मई को शादी के नियत से उसका अपहरण कर लिया । वहीं सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में किशोर और किशोरी को आपत्ति जनक अवस्था में ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद मामला गाँव के सरपंच के पास पहुंचा। सरपंच में फरमान जारी करते हुए दोनों की शादी कराने की बात कही । लेकिन सरपंच को अपना फैसला सुनाना महंगा पड़ गया और मुफसिल थाना की पुलिस ने सरपंच से बातचीत और जानकारी लेने के बजाय पुलिसिया एक्शन में जुट गई । जिससे क्षेत्र की जनता में रोष है ।