बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब लदे एक ट्रक, एक अल्टो सहित एक कारोबारी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के तेघड़ा पुलिस को सघन चेकिंग अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि उक्त चेकिंग अभियान में तेघड़ा डीएसपी भी शामिल थे । कार्रवाई में तेयाय ओ0पी0 क्षेत्र के नवादा गांव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ओमप्रकाश के नेतृत्व में तेघड़ा थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, तेयाय ओ0पी0 प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल तेयाय ओ0पी0 क्षेत्र के सीमा पर स्थित चक्का गांव में अवस्थित बसबिट्टी के पास सूनसान जगह में खड़ी एक ट्रक को जब्त किया गया है।

जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। उक्त ट्रक से पुलिस ने रेस इन रीच कम्पनी का 750 एम एल का 252 बोतल,375 एम एल का 840 बोतल तथा 180एम एल का 1872 बोतल बरामद किया है जो कुल 840 लिटर 960 ग्राम है। पुलिस ने शराब लदे ट्रक जिसका नम्बर बी0आर0 ओ0 1जी0बी0 7389 तथा एक अल्टो कार जिसका नम्बर जे0 एच0 ओ0 9ई08003को भी जब्त कर लिया है ।जिसपर शराब माफिया सवार थे। वहीं बछबाडा थाना क्षेत्र के गोधना निवासी जयदेव चौधरी के पुत्र शराब कारोबारी रंजीव कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया है । अन्य शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही फरार हो गए। गिरफ्तार रंजीव कुमार चौधरी को पुलिस ने जेल भेज दिया है वहीं अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस कार्रवाई में देख रहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक,अमर कुमार, राम प्रकाश प्रसाद, मनोहर पासवान, सैफ के जवान व चौकीदार थे।

द बेगूसराय के न्यूज ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3lr25qh