वीरपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में 6 लाख रुपये से अधिक के हुए लूटकांड का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए बैंक लूटकांड का खुलासा बेगूसराय पुलिस ने की है।विदित हो कि जिले के वीरपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर शाखा में 16 दिसम्बर को हुए लूट कांड को बदमाशों ने अंजाम दिया था । जिसके बाद करीब दो हफ्ते के भीतर ही बेगूसराय पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाश व मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया । उक्त लूटकांड की साजिश बेगूसराय के ही एक अपराधी ने रची तथा समस्तीपुर के आठ अपराधी समेत कुल दस ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। यह जानकारी शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने दी।

दस बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम एसपी ने बताया कि 16 दिसम्बर को दस बदमाशों ने वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में स्थित आईडीबीआई शाखा में दिनदहाड़े धावा बोलकर हथियार के बल पर छह लाख 65 हजार 570 लूट लिया था। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मैनुअल और तकनीकी अनुसंधान करते हुए नौ दिन से लगातार कार्रवाई की। जिसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष को भी चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा इनके पास से 19 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो देसी पिस्टल, एक गोली एवं दो खोखा बरामद किया गया है।

पड़ोसी जिले समस्तीपुर के हैं आठ बदमाश पकड़े गए अपराधियों में समस्तीपुर जिला के घटहो निवासी चंदन पासवान, युवराज सोनी उर्फ छोटू, माइकल सोनी, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सोठगामा गांव निवासी विवेक कुमार और बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर निवासी पंकज कुमार सहनी हैं। लूट की साजिश रचने वाले बेगूसराय के एक अपराधी समेत घटना में शामिल समस्तीपुर के चार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पकड़े गए बदमाशों के किसी आपराधिक इतिहास का पता नहीं चला है, लेकिन खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसके अलावा वरीय पदाधिकारियों से पुरस्कृत करने की अनुशंसा गई है। बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही पुलिस इसका भी उद्भेदन कर प्रकाशित करने की कोशिश करेगी।