Begusarai : सीएम के आगमन पर चाक चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाइक सवार बदमाश चार लाख रुपये लेकर चलते बने

न्यूज डेस्क : मंगलवार को बेगूसराय में बिहार के सीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के लिए आए थे । इस दौरान में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका खेम कुशल को जाना और अधिकारियों को और भी चाक-चौबंद व्यवस्था और आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के बेगूसराय आगमन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे ।

बावजूद इसके बेगूसराय में बदमाशों का मंसूबा इस कदर सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर एक लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक से चार लाख रुपया लूट कर चलते बने । घटना बेगूसराय शहर के हर हर महादेव चौक की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर निवासी शिक्षक रामनरेश सिंह कपसिया स्थित बैंक की शाखा से चार लाख रुपया निकालकर अपने घर वीरपुर लौट रहे थे। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार बदमाश उनके पीछे लग गए । नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के समीप रुपये से भरा थैला झपट कर फरार हो गए । उक्त पीड़ित शिक्षक ने नगर थाना में लिखित इस घटना की शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल से समीप सीसीटीवी फुटेज और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी हुई है।