केंद्र की NDA सरकार की बेगूसराय को नये NH की सौगात , पटना की दूरी होगी और भी कम

डेस्क : कोरोना अपडेट को लेकर दिल की धड़कन तेज करने बाली खबरों के बीच बेगूसराय वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब बेगूसराय से पटना की यात्रा और भी आसान हो जायेगी । जिससे बेगूसराय के लोगों में चर्चा तेज हो गयी है। अब जरुआ – माहनार – मोहद्दीनगर से बछवारा को नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ 122 का काम शुरू होने वाला है।

NDA 2.0 के कार्यकाल में बेगूसराय जिले को केंद्र से नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ 122 B बेगूसराय एवं पटना की दूरी को आसान कर देगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने जरुआ – महनार – मोहद्दीनगर से बछवारा अस्तित्व में आएगा । इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए मार्गरेखन को बेगूसराय कारगिल भवन में 20 जुलाई को सहमति एवं अन्य निर्णयों के लिए एक बैठक आयोजित की गई है। जिस बैठक में इस राजमार्ग के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा।

भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बेगूसराय जिले को औद्योगिक विस्तार राजमार्ग, पूल के माध्यम से बिहार की औद्योगिक राजधानी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। नवघोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कारण बेगूसराय एवं राजधानी की दूरी कम हो जाएगी एवं यात्रा सुविधाजनक तो होगा ही , इलाके का विकास भी होगा । इस राजमार्ग के बनने से बछवारा के चमथा एवं अन्य दियारा क्षेत्रों का भी बहुमुखी विकास संभव हो सकेगा। इस उप्लबधि के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बधाई के पात्र हैं,जो कोरोना में भी लगातार विकास कार्य के लिए लगे हुए है।