बिहार के बेगूसराय बनेगा प्लास्टिक उद्योग का हब, जल्द होगा पेट्रोकेमिकल की युनिट स्थापना, जानिए

डेस्क: आने वाले दिनों में बेगूसराय जिले के दिन बहुरने वाले हैं, क्योंकि, बरौनी स्थित रिफाइनरी दिन प्रतिदिन नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है, इससे उम्मीदें जताई जा सकती है की अगले कुछ वर्षों में बेगूसराय जिला उद्योग का हब जाएगा, बताते चलें कि बरौनी रिफाइनरी में अगले दो वर्षों में पॉलीप्रोपाइलीन युनिट की शुरुआत होते ही रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल युग की शुरुआत हो जाएगी। फिलहाल, बीआर 9 के तहत 14000 करोड़ से भी अधिक की लागत से रिफाइनरी का विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है।

बरौनी पूरे बिहार के लिए रिफाइनरी एक महत्वपूर्ण यूनिट होगा: वही जानकारी देते हुए रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल की युनिट पॉलीप्रोपाइलीन की स्थापना की जाएगी, इसके निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है। पेट्रोकेमिकल की स्थापना होने के बाद बरौनी ही नहीं पूरे बिहार के लिए बरौनी रिफाइनरी एक महत्वपूर्ण यूनिट होगा। इस युनिट की स्थापना से प्लास्टिक से संबंधित कई उद्योगों को यहां से कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा। वही 6 एमएमटीपीए क्षमता के साथ बरौनी रिफाइनरी देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क नेपाल की भी ईंधन जरूरतों को पूरा कर रही है।

50 बेड वाले अस्पतालों का जल्द जारी होगा निविदा: बताते चले की जिले में एक 50 बेड के बच्चों के अस्पताल के निर्माण का अनुमोदन हो गया है, इसके लिए भी निविदा का कार्य प्रगति पर है। बरौनी रिफाइनरी ने अपने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत सदर अस्पताल, बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छः बेड के बर्न वार्ड के निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के साथ मार्च 2021 में समझौता ज्ञापन किया गया था। राज्य सरकार ने इसके निर्माण की ज़िम्मेदारी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर तार्पोरेशन बीएमएसआईसीएल को दी है, जिसे यह कार्य करने के लिए पहली किश्त का भुगतान बरौनी रिफाइनरी की ओर से दे दी गई है। इनकी ओर से यह कार्य करने के लिए निविदा का कार्य प्रगति पर है।