बेगूसराय : जिले में नए 8 पॉजिटिव पाए गए, संक्रमित मरीजों की संख्या 284 पर पहुंची, एक्टिव 56 मामले

बेगुसराय : बेगूसराय में कोरोना से प्रभावित होने बाले मरीजों की रिकवरी रेट में तेजी आयी है। हालांकि रोजाना पॉजिटिव मरीजों की फेहरिस्त भी लम्बी होती जा रही है। गुरुवार को जिलधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में 08 नये लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हए हैं। इनमें से 03 मामले का रिपोर्ट बुधवार देर शाम प्राप्त हुआ था जबकि 05 मामले के रिपोर्ट आज प्राप्त हुए हैं।

कल देर शाम प्राप्त रिपोर्ट में से 01 बेगूसराय सदर प्रखंड के, 01 तेघड़ा प्रखंड के एवं 01 भगवानपुर प्रखड के निवासी है। जबकि आज प्राप्त सभी मामले मटिहानी प्रखंड से संबंधित हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों की कुल संख्या 284 हो गई है। सभी नए प्रभावितों को निर्धारित प्रोटोकॉल के नहत आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर ईलाज प्रारंभ कर उसके ट्रेवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किया जा रहा है।

15 कोरोना योद्धा ने फिर जीती जंग हालांकि, इस दौरान पूर्व से प्रभावित 15 व्यक्तियों के रिपोर्ट निगेटिव भी आए हैं इस प्रकार अब तक स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 226 हो गई है। स्वस्थ होने वालों में से 02 व्यक्ति को एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती 13 व्यक्तियों का डिस्चार्ज प्रक्रिया पूरा किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने पुनः जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले नियमों का अवश्य अनुपालन करें। इस क्रम में मास्क के प्रयोग सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ-साथ संक्रमण के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना आदि शामिल है।

जिले में कोविड-19 से संबंधित मुख्य बिंदु

  1. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या : 284
  2. कुल एक्टिव मामलों की संख्या : 56
  3. अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या : 226
  4. कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या : 02
  5. जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या (रि-सँपलिंग सहित) : 4508
  6. रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या : 4377
  7. निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या : 4093
  8. प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या: 131
  9. प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रो की संख्या: 339
  10. क्वारेन्टाइन केंद्रों में वर्तमान में आवासित श्रेणी ‘क’ प्रवासियों की संख्या : 3002
  11. प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों मक्त किए गए श्रेणी ‘क प्रवासियों की संख्या : 30913