कुछ घण्टों की बारिश में बेगूसराय नगर निगम का खुल गया पोल, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

बेगूसराय: सावन के आगमन और पहले दूसरे दिन हुई बारिश से पूरा बेगूसराय जिला और नगर निगम क्षेत्र अस्त-व्यस्त है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर निगम का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है। शहर के इस दृश्य में नगर निगम के विकास के दावों का पोल खोल कर रख दिया है।

कई इलाकों में नाला निर्माण, सीवर लाइन एवं सड़क निर्माण कार्य के होने के कारण वहां की सड़कों का बुरा हाल है। संवेदकों द्वारा सड़कों की खुदाई कर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है। परंतु निर्माण कार्य कच्छप गति से कराया जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण शहर के मेन मार्केट, स्टेशन रोड, होटल एस कुमार वाली गली, गाछी टोला, जागीर मोहल्ला, जीडी कॉलेज के पीछे वाला रोड, चट्टी रोड, गौशाला रोड, तेलिया पोखर रोड, मोहन एघु से पान गाछी की तरफ जाने वाली सड़क, विष्णुपुर मोहल्ले की कई सड़कें, सर्वोदय नगर की कई सड़कें, भारद्वाज नगर की कई सड़कें, लोहिया नगर की कई सड़कें जलमग्न हो गई।

इतना ही नहीं एनएच 31 पर सिंघौल से लेकर खातोपुर तक बारिश के कारण बन गए खतरनाक गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। हालांकि कुछ सड़कों से धीरे धीरे पानी निकल गया। मेन रोड मार्केट में हाल ही में नया नाला का निर्माण कराया गया है। बावजूद इसके यहां से भी धीरे धीरे ही जल निकासी हो पा रही है। जलजमाव की समस्या को लेकर जब नगर निगम प्रशासन से बात की गई तो, निगम प्रशासन का ऐसा कहना है कि शहर के कहीं से भी किसी मोहहले के लोगों के द्वारा जलजमाव की कोई शिकायत नहीं दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष नगर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक नाला निर्माण का कार्य कराया गया है। जिसके कारण जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जलजमाव को लेकर बहुत फोन आते थे। परंतु इस वर्ष कोई फोन नहीं आ रहा है।