कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, MP में फंसे 1800 छात्रों की हो बिहार वापसी,

डेस्क : कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार में हजारों ऐसे छात्रों की वापसी हुई है जो अन्य राज्यों में रहकर पढ़ रहे थे लेकिन अभी भी हजारों ऐसे छात्र हैं जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और बिहार आना चाहते हैं और इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है पत्र में उन्होंने लिखा है, “प्रिय श्री नीतीश कुमार जी, लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिहार के लगभग 1800 छात्र-छात्राएं और मजदूर फंसे हुए हैं यह सभी छात्र छात्राएं और मजदूर की सूची मैं इस पत्र के साथ संकलन कर रहा हूं, यह सभी बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं और गंभीर परेशानियों के चलते बिहार स्थित अपने गांव जाना चाहते हैं, मेरा आपसे अनुरोध है कि भोपाल में फंसे बिहार के छात्रों और मजदूरों को आप वापस बुलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर उनकी वापसी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें”

बिहार यूथ कंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने की थी एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से बात : दरअसल, सिवान के यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिजवान अहमद ने बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार को एक पत्र लिख कर जानकारी दी कि बिहार के 1800 छात्र-छात्राएं और मजदूर मध्यप्रदेश में फंसे हुए हैं कृपया उन्हें लाने के लिए रास्ता निकालें, खासकर यह लोग सिवान के हैं और साथ ही इन्होंने ललन कुमार को उन छात्रों की लिस्ट भी भेजें जो मध्यप्रदेश में फंसे हुए हैं जिसके बाद बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने वह लिस्ट मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजा, जिसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने इस पत्र को देखने के बाद दिग्विजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा और 1800 छात्रों और मजदूरों को वापस बुलाने की बात कही, साथ ही नीतीश कुमार को 1800 छात्रों और मजदूरों का लिस्ट भी भेजा है। इसको अपने संज्ञान में लेने और बिहार सीएम को पत्र लिखने को लेकर ललन कुमार ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता को धन्यवाद ज्ञापित किया ।