बेगुसराय : बिना कारण घर से निकले अब होगी कानूनी कारवाई – डीएम

बेगुसराय : 21 दिन के घोषित लोकडॉवन का आज 20 वां दिन है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि लोकडॉवन बढ़ना तय है। ऐसे में कुछ लोग अभी भी लोकडॉवन को हल्के में रहे हैं और बिना कारण भी अपने घरों से घूमने टहलने के लिये बाहर निकल रहे हैं, लेकिन वैसे लोगों के लिये बेगुसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने साफ निर्देश दिये हैं, लोकडॉवन पालन करवाने में लगे पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के साथ कठोरता से पेश आये जरूरत पड़ने पर उन्होंने कानूनी कारवाई करते हुए हिरासत में लेने की बात कही है।

आपको बता दें बेगुसराय में कोरोना पोजिटिवों कि संख्या बिहार में कोरोना पॉजिटिव जिला के लिस्टों इसे तीसरे पायदान पर ला खड़ा किया है। इससे ऊपर सिवान और मुंगेर जिला हैं।

बेगुसराय में अबतक 639 सैम्पलों को जांच में भेजा गया है जिसमें 567 सेंपल के जाँच रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। उक्त हालात में जिला प्रशासन बेगुसराय के तरफ से लोकडॉवन के पालन में ढील देने की कोई भी सम्भावना नहीं दिख रहा है। the बेगुसराय अपने पाठकों से अपील करता है वेबजह अपने घरों से बाहर न निकले नहीं तो पुलिस हिरासत में भी लिये जा सकते हैं।