बेगूसराय के मजदूर की दिल्ली में छत से गिरने से गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय. जिले के खोदावंदपुर के मजदूर की नई दिल्ली में बुधवार की बीती रात छत से गिरकर मौत हो गयी.मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव के वार्ड आठ निवासी बतहू यादव का 40 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव है. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण व दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक पवन 25 अगस्त को नई दिल्ली स्थित कृति नगर के लक्कड़ मंडी मजदूरी करने के लिए घर से निकला था.

26 अगस्त को बीती रात खाना खाकर अपने छोटे भाई सहित अन्य साथियों के साथ छत पर सोने के लिए चला गया. रात में ही छत से शौच करने के लिए सीढी की ओर जा रहा था. तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया.जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी.जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि शव को दिल्ली में दाह संस्कार कर दिया गया.

25 अगस्त को ही घर से पवन मजदूरी करने निकला था नई दिल्ली वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर किये गये लॉकडाउन के कारण पवन गांव में ही फस गया और गरीबी के कारण वह गांव में ही मजदूरी कर किसी तरह अपने बच्चों का भरण-पोषण करता था.कोरोना एवं यातायात की स्थिति सामान्य होने पर उसने 25 अगस्त को ही घर से नई दिल्ली स्थित कृति नगर के लक्कड़ मंडी मजदूरी करने के लिए निकला था. और 26 की बीती रात सोये अवस्था में छत से गिरकर उसकी मौत हो गयी.

पवन के मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में मचा कोहराम- पवन के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता बतहू यादव और माता सुदामा देवी अपने जवान बेटा की मौत से उसके आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.उसकी पत्नी नूनूवती देवी अपने पति के वियोग में रोते- रोते पागल सी हो गयी थी. तथा पुत्री रवीना कुमारी, पुत्र रोहित कुमार व रोशन कुमार ने पिता के मौत की सूचना पर दहाड़ मारकर रो रहा था.मृतक पवन चार भाईयों में सबसे बड़ा था. उसके भाई राजकिशोर यादव, ललन यादव, कमलेश यादव ने भी फफक- फफककर रो रहा था.जवान युवक की मौत से पूरे चलकी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.