बेगूसराय : पीएम आवास योजना में आवास सहायक पर लगाया अवैध नजराना माँगने का आरोप

न्यूज डेस्क : भारत सरकार का जनकल्याणकारी योजना में दलालों की सक्रियता से जनता परेशान है। मामला जिले के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 का है।

जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने के नाम पर लाभुक से अवैध नजराना माँगने का आरोप आवास सहायक पर लाभुक ने लगाया है।पीएम आवास योजना का लाभुक उक्त गांव निवासी सुरेश महतो की पत्नी चंदोला देवी ने बीडीओ छौड़ाही को लिखित आवेदन देकर बताया है कि पंचायत के आवास सहायक सरोज कुमार के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत ढलाई के बाद फोटो खींचकर अंतिम किशत दिये जाने को लेकर तस्वीर खींचा,और कहा कि अवैध नजराना दो हजार रूपये दिये जाने के बाद ही किशत की राशि मिल सकेगी। लाभुक का आरोप है कि कमीशन नहीं देने पर खाते में राशि नहीं भेजने की धमकी आवास सहायक ने दी है। लाभुक का आरोप है कि प्रथम किशत की राशि देने के एवज में आवास सहायक ने दस हजार रूपये लिया था।

लाभुक का कहना है कि अवैध नजराना के रूप में हम गरीब अब कहां से बार-बार रूपये दें।बताते चलें कि लाभुक महिला ने यह भी बताया है कि आवास सहायक सरोज कुमार ने कहा कि प्रखंड में बिना रूपये की राशि नहीं मिलता है।कहते हैं बीडीओ लाभुक आवेदन तो देने आया था,लेकिन उसे शपथ पत्र देने को कहा गया है।शपथ पत्र देने के बाद मामले की जांच करायी जायेगी।दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।