PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत देश के 27 आकांक्षी जिलों में बेगूसराय का भी हुआ है चयन : डीएम

बेगूसराय : कोरोना काल में प्रदेश से घर आये कामगारों को घर पर ही रोजगार सृजन के इंतजाम हो गये हैं। बेगूसराय में इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा। बताते चलें कि “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” के तहत रोजगार के अवसर सृजन किया जाएगा । यह अवसंरचनात्मक विकास की दृष्टि से भी माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है। उक्त बातें जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान के शुभारंभ के कार्यक्रम में शामिल होने की उपरांत कहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान को 06 राज्यों के 27 आकांक्षी जिलों सहित कुल 116 जिलों में लागू किया जाना है। ‘

इन चिन्हित आकांक्षी जिलों में बेगूसराय जिला भी शामिल है। 125 दिनों तक चलाए जाने वाले इस अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न 12 मंत्रालयों/विभागों द्वारा क्रियान्वित 25 कार्यों को एक साथ चलाया जाएगा ताकि अधिकाधिक जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार अवसर प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि शुभारंभ कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के साथ साथ डी.आर.डी.ए. सभागार में भी की गई थी। इस अवसर पर सहायक समाहत्ता श्री स्पर्श गुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती मंजू प्रसाद सहित अन्य जिलास्रीय पदाधिकारी मौजूद थे।