बेगूसराय जीडी कॉलेज का माहौल गरम,छात्रसंघ के नेता पर हुआ हमला

बेगूसराय : बीते गणतंत्र दिवस को जीडी कॉलेज में शरारती तत्वों ने जीडी कॉलेज के छात्र ध्रुव कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। ध्रुव कुमार ने नगर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया कि वो गणतंत्र दिवस के दिन कॉलेज में झंडोतोलन में शामिल होने के लिये कॉलेज आये थे और इसी बीच बुलेट से आये कन्हैया कुमार, रघु कुमार ,भानु कुमार और पच्चीस अज्ञात लड़कों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार एवम मारपीट करते हुए धमकी भी दिया ABVP और छात्रसंघ की राजनीति करते हो सम्भल जाओ नहीं तो कैम्पस छुरा देगें, ध्रुव कैम्पस से बाहर भागे तभी मेन गेट पर एबीवीपी नेता अजय, सोनु और बंटी के मिले और तो जान बचा। ये घटना तब घटी जब छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार झंडोतोलन करने बाले थे। ध्रुव भी छात्रसंघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कोर कमिटी सदस्य भी हैं।

नगर थाना के रतनपुर ओपी में आता है जीडी कॉलेज

इस घटना के मद्देनजर थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करते हुए रतनपुर ओपी को पूरी घटना की जांच करने को कहा है। क्या जीडी कॉलेज कैम्पस का माहौल ठीक नहीं है ? जीडी कॉलेज का मिथिला विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन कैम्पस में हिंसात्मक गतिविधियों का अलग इतिहास रहा है बेल्टबाजी और गैंगवार होने की आशंका फिर से जाग उठी है। वही कॉलेज के प्रिंसिपल अबधेश कुमार ने पूरे मामले यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि हमें कुछ पता ही नहीं है।