बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में 5 फरबरी से शुरू होगा बेगूसराय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, आईपीएल के तर्ज पर ..

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमीयर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश , बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह , बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान , प्रेम रंजन पाठक, मुरारी कुमार, विवेक कुमार ,दिलजीत कुमार ,सनोज मेगिल ,मो सद्दाम ,मो दानिश, मो सोहेल ,चंदन गिरी, मो सलाउद्दीन सहित कई खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से बीपीएल के ट्रॉफी का अनावरण किया।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय प्रीमियर लीग के टी 20 के सभी मैच 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 फरवरी तक लगातार खेले जाएंगे। इस बार बेगूसराय प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी । यह टूर्नामेंट लीग के आधार पर खेले जाएंगे सभी टीम कलर ड्रेस में खेलेंगे, वही यह मैच वाइट गेंद से खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर होता है इस साल बेगूसराय प्रीमियर लीग का पांचवा वर्ष है। इस आयोजन को लेकर लगातार गांधी स्टेडियम में पिच का निर्माण कार्य जारी है, पूरे गांधी स्टेडियम के मैदान को समतलीकरण किया जा रहा है। ताकि एक सफल आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी स्टेडियम में सफल हो सके इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ-साथ नगद राशि भी दी जाएगी ।

बीपीएल टी20 में भाग लेने वाले टीम इस प्रकार है बरौनी सुपर किंग्स, तेघड़ा वारियर्स,बछवारा ब्लास्टर, बीपी रॉयल्स, बेगूसराय नाइट राइडर्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, सनराइजर्स बेगूसराय, किंग्स इलेवन मटिहानी की टीमें शामिल है जो इस बीपीएल टी20 के मुकाबले में शिरकत करेंगे ।