बेगूसराय : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा हारी , चार सीट पर महागठबंधन व एक पर बीजेपी विजयी , दो सीटों की गिनती जारी

बेगूसराय : बेगूसराय के बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना देर शाम तक चलती रही । बाजार समिति में चेरिया बरियारपुर , बखरी सु , एसकमाल , मटिहानी , बेगूसराय सदर सीट की गिनती हुई । दो सीट तेघड़ा और बछवाड़ा की गिनती बरौनी के दो मतगणना केंद्रों पर हुई । बेगूसराय में कुल सात सीटों पर से चार पर महागठबंधन , एक पर बीजेपी की जीत घोषित हो गयी ।

समाचार प्रेषण तक बछवाड़ा और मटिहानी सीट पर मतगणना का मैराथन जारी रहा। बेगूसराय से भाजपा के कुंदन सिंह ने कांग्रेस सिटिंग विधायक को नजदीकी मुकाबलों में हराया । चेरिया बरियारपुर से राजद के राजवंशी महतों ने जदयू के मंजू वर्मा को हराया । एसकमाल सीट से राजद के सतानंद सम्बुद्ध उर्फ़ ललन यादव ने जदयू के शशिकांत शशि को मात दिया । जिले के एकमात्र सुरक्षित सीट बखरी से महागठबंधन के सूर्यकांत पासवान ने भाजपा के रामशंकर पासवान को नजदीकी मुकाबले में मात दी । तेघड़ा से महागठबंधन समर्थित सीपीआई के उम्मीदवार रामरतन सिंह ने लगभग पचास हजार मतों से जदयू के वीरेंद्र महतो को शिकस्त दिया ।