बेगूसराय : डॉ. सावन ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं

डेस्क : देश में जैसे जैसे कोरोना का रफ्तार बढ़ा फेक न्यूज का रफ्तार इससे कहीं आगे बढ़ने लगा। सरकार ने विभिन्न स्रोतों से जनता को आगाह किया कि फेक न्यूज फैलने देने से और फैलाने से बचें। हालांकि ना ही कोरोना का रफ्तार कम हुआ ना ही फेक न्यूज का, ताजा मामला बेगूसराय से है। जहां बुधवार को फेक न्यूज फैलाया गया कि शिशु चिकित्सक डॉ कुमार सावन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, इस फेक न्यूज का रफ्तार इतना था कि आग की तरह फैली।

हालांकि मंगलवार सुबह एक चिकिस्तक कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव जरूर आया था लेकिन फिर शाम के रिपोर्ट में निगेटिव आ गया था, वावजूद इसके प्रशासन ने उक्त चिकित्सक को होंम आईशोलेट करवाया। इसी विनाह पर फेक न्यूज की फैक्ट्री के प्रोडक्शन हेड ने डॉ कुमार सावन के नाम को फैला दिया। जिसके बाद डॉ सावन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि फेक न्यूज से बचें हम स्वस्थ हैं। और अपने क्लिनिक पर आपकी सेवा में तैयार हैं।

डॉ. सावन ने क्या कहा पढिये पूरा चिकित्सक डॉ. कुमार सावन ने बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं कुछ लोगों ने मेरे बारे में अफवाह उड़ा दिया है। डॉ. सावन ने बताया कि वे एकदम स्वस्थ हैं और अपने क्लिनिक में नियमित रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरा काम ही मरीज को देखना है और कोई मरीज यह बोल कर नहीं आता है कि उसे क्या बीमारी है।