बेगूसराय : बाढ़ से निपटने के लिए डीएम ने की बैठक, सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

डेस्क : मार्च महीने से जारी कोरोना संकट के बीच अब बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की तैयारी शुरू की जा चुकी है। शनिवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिले में बाढ-पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर की जा रही तैयारियों को अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने नाव की उपलब्धता, पॉलिथिन शीट्स का आकलन, बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी कैंप स्थल का चयन, सूखा खाद्य सामग्री की आपूर्ति हेतु आपूर्तिकर्ता को चिन्हित करने, प्रभावित मवेशियों के लिए चारा की उपलब्धता, बांधों की मरम्मती, गोताखारों को चिन्हित करने संबंधी विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

सभी अंचलाधिकारियों को मिला है विशेष निर्देश बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित रहने वाले पंचायतों में 10-10 प्रशिक्षित गोताखोरों की विस्तृत सूचना सहित सूची तैयार कर लें। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर बचाव राहत दल का गठन करना सुनिश्चत करें गाकि विपरीत स्थिति में उनका उपयोग हो सके। इसी क्रम में उन्होंने वलनेरेवल पंचायतों को चिन्हित करते हुए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया।

उन्होंने बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के चापाकलों एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने संबंधी समीक्षा करते हुए कार्यलक अभियंता, पीएचईडी को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है । इस क्रम में विभिन्न बांधों की मरमती के संबंध में सूचित किया गया कि अभी तक छह बांधों के मरम्मती का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि तीन बांधों में मरम्मती का कार्य प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन, बेगुसरा को भी सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. बलाग दीन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, कार्यपालक अभि पंला, आरडब्ल्यूडी आदि मौजूद थे।