कावर क्षेत्र से जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर बेगूसराय के डीएम ने किया निरीक्षण

बेगूसराय : कावर परिक्षेत्र में जल संचय और कृषि क्षेत्र से जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर डीएम साहेब ने विशेष जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से जानकारी भी लिया। छौड़ाही गुवावरी होते बसही पहुँचे जहां जिलाधिकारी को बताया गया कि छौड़ाही खोदाबंदपुर गढ़पुरा एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड के तमाम बारिश व बाढ़ के जल कुछ वर्ष पहले कांवर में आते थे. यह कावर का मुख्य नहर है,लेकिन,इन प्रखंडों के जलप्रवाह मार्ग में अतिक्रमण के कारण बरसात के समय में ही नहर में पानी रहता है.

जिला अधिकारी को बताया गया कि सभी जल प्रवाह मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर देने से जहां इन प्रखंडों के गांव घर से लेकर चौर बहियार,खेत खलिहान तक की जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी.वहीं कांवर झील जो सूखाग्रस्त है,में हमेशा पर्याप्त पानी भी मौजूद रहेगा. जिलाधिकारी ने सभी बातों को गंभीरता से सुन समझ जल निकासी मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने, बारिश व बाढ़ के बाद आये पानी को विभिन्न नाला, बहियार होते हुये कांबर मुख्य नहर में तक आने देने के लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

तथा जल जीवन हरियाली के तहत सभी जलस्रोतों के अतिक्रमण को अविलम्ब खाली करवाने का निर्देश दिया,इसके बाद जिलाधिकारी चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कुंभी गांव में प्रवेश कर बसही बूढ़ी गंडक नदी तटबंध तक  तटबंध टूटने के बाद बने नाले का निरीक्षण करने को निकल गये.

इस मौके पर एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार,सीओ चेरियाबरियारपुर राजीव रंजन चक्रवर्ती,बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार सीओ छौड़ाही सुमंत नाथ, आदि अधिकारी मौजूद थे