लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे बेगूसराय के डीएम व एसपी

बेगूसराय : कोरोना से जारी जंग में अब जिला के आला अधिकारी लॉकडाउन की सख्ती को लेकर ग्राउंड जीरो पर जायजा ले रहे हैं। राज्यव्यापी लॉक डाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को बेगूसराय शहर में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ शहर में लॉक डाउन के अनुपालन के मद्देनजर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख स्थलों काली स्थान चौक, नगर निगम चौक, नगर थाना चौक, हीरालाल चौक, पटेल चौक, जीडी कॉलेज, हर-हर महादेव चौक तथा तेघड़ा के फुलवड़िया सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा गैर-अनुमान्य लेकिन खुले दुकानों को बंद करने का निर्देश देते हुए सख्त हिदायत दी गयी। साथ ही निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने आमजनों से मास्क के उपयोग हेतु अपील भी की। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

पैनिक होने की नहीं है कोई जरूरत – डीएम जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में वृद्धि से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जिलेवासियों द्वारा लॉकडाउन के आदेश का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण चेन तोड़ने के जिला प्रशासन के प्रयासों को बल मिल सके। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के संदर्भ में मान्य शर्तों यथा मास्क का प्रयोग”, सार्वजनिक स्थलों पर “सामाजिक दूरी का अनुपालन”, की अपील की । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर संजीव चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर राजन सिन्हा आदि मौजूद थे।