बेगूसराय जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बीपी हाई स्कूल में बनाए गए डमी मतदान केंद्र का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी जिले में चुनावी तैयारी जोरों पर है। बेगूसराय जिला पदाधिकारियों के द्वारा भी विभिन्न तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान तथा मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण हेतु विभिन्न तरीकों से जागरूक कर रहे। आपको बता दें कि मतदाता कर्मियों एवं मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाएं संबंधित प्रदर्शनी हेतु बीपी हाई स्कूल बेगूसराय में एक डमी मतदान केंद्र बनाया गया जिस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा किया गया तथा उन्होंने कुछ आवश्यक निर्देश भी मतदान कर्मियों को दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार , सिविल सर्जन श्री कृष्ण मोहन वर्मा, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग श्री संदीप कुमार , उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार वर्मा , नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री भुवन कुमार आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में कोविड-19 का दिशा निर्देश जो केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है ।उसके अंतर्गत सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि मतदान केंद्रों पर सभी प्रोटोकोल बनाए रखते हुए मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाए ।विभिन्न केंद्रों पर डमी मतदान केंद्र बनाया जा रहा है ताकि मतदान कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिलावासियों से अपील करता हूं कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 अंतर्गत बेगूसराय जिले में 3 नवंबर 2020 को भयमुक्त तथा सुरक्षित माहौल में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसलिए सभी मतदाता अवश्य मतदान दिवस में अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस से पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा तथा 20 गोल घेरे बनाए जाएंगे। जो कि सामाजिक दूरी के पालन हेतु बने रहेंगे ।