बेगूसराय में नहीं हुआ कोरोना से एक भी मौत, जांच रिपोर्ट निगेटिव – डीएम

बेगूसराय : बेगूसराय के जिला वासियों को कोरोना से डरने की कोई बातें नहीं है, आपको बता दें कि पिछले दिन दो व्यक्तियों की मौत के बाद अफवाह का बाजार गर्म हो गया था । लेकिन जांच के लिए 2 लोगों के मौत होने के बाद जो सेंपल भेजी गई थी। उसका रिपोर्ट दोनों व्यक्ति का निगेटिव रिपोर्ट कोरोना का आया है । इस खबर को लेकर पीछले दिनों कुछ भ्रामक तत्व सोशल मीडिया पर भी ये खबरें भी चलाई गई थी कि बेगूसराय में कोरोना से दो संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। लेकिन जब जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया तो दोनों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसके पहले भी अन्य और पांच लोगों का भी सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था।

उन 5 लोगों का भी जाँच रिपोर्ट निगेटिव आया है ।इसकी जानकारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया कर्मी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सतर्क रहने से ही सुरक्षित रहा जा सकता है ।उन्होंने बताया कि 15 लोगों को विशनपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक केंद्र पर होम क्वांरेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा बेगूसराय बस स्टैंड और ज्ञान भारती स्कूल के प्रांगण में आपदा राहत केंद्र का संचालन किया जा रहा है ।

जिसके माध्यम से प्रवासी मजदूर एवं भिक्षुकों को ठहरने एवं उनके भोजन की व्यवस्था सुबह-शाम कराई गई है। इसको देखने के लिए स्वयं डीएम शनिवार को बेगूसराय बस स्टैंड पहुंचकर राहत केंद्र का जायजा लिये और उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।