बेगूसराय बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की वृद्धि

डेस्क : बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है। इस बीच बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में रविवार की सुबह तक 9 सेमी की वृद्धि हुई। बाढ़ नियंत्रण विभाग बेगूसराय के जेई अशोक कुमार के अनुसार सिउरी घाट में रविवार के 6 बजे सुबह तक बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 161 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। जल स्तर के वृद्धि के रफ्तार में कमी आई है।

सोमवार से नदी का जलस्तर स्थिर रहने की संभावना है तथा इसके बाद नदी के जलस्तर में कमी होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी की एवं समस्तीपुर में लगभग स्थिर रहने की सूचना है। बांध में पूर्व के रिसाव स्थानों को बंद करने के बाद बांध के नए-नए स्थानों पर पानी का रिसाव शुरू हो जाता है। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बांधों की सुरक्षा के लिए दिन रात जगकर रिसाव को बंद करने में लगे हुए हैं।

आपको बता दे अंचलाधिकरी, खोदावंदपुर द्वारा नुरूल्लापुर, बेगमपुर, मिर्जापुर, फफौत आदि स्थलों पर बने तटबंधों का आज भी जायजा लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि तटबंध सुरक्षित हैं। वही मोहनपुर बाँध को अंचलाधिकरी, बेगूसराय सदर के दिशा-निर्देश में मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है।