बेगुसराय ब्रेकिंग – आंधी तूफान के साथ बारिश, पत्थल भी गिरे, किसानों की बढ़ी चिंता

बेगुसराय / डेस्क : बुधवार के अहले सुबह तेज हवा आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने बेगुसराय में किसानों की कमर तोड़ के रख दी है, पानी तो पानी आसमान से पथ्थल भी गिरने की सूचना है। जिले के बलिया, बखरी, मंझौल , छौड़ाही, खोदबन्दपुर, डंडारी, बछवाड़ा, तेघरा , मटिहानी, शामहो, आदि जगहों से मिली सूचना के अनुसार जम के बारिश हुई है साथ ही ओलावृष्टि की भी खबर आ रही है, हालांकि मौसम विभाग ने पहले अलर्ट जारी किया था। लेकिन बेगुसराय जिले का उस लिस्ट में नाम नहीं था। एकाएक हुए बारिश ने जिले में किसानों की कमर तोड़ के रख दी है। बताते चलें कि देश में चल रहे लोकडॉवन के बीच किसानों का कृषि कार्य में भी वाजिब रफ्तार न होने की वजह से जिला में लगभग 40 % गेंहू खेत में ही लगे हुए हैं। जो कट गए वो भी खेत में रखे हुए हैं। बुधवार के अहले सुबह शुरू हुई इस बारिश ने वैसे किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिनका गेंहूँ का फसल या तो खेत में लगा हुआ है या खेत में कट के रखा हुआ था।

Wheat-Rain

लोकडॉवन के वजह से गेंहू कटनी में नहीं था इस बार रफ्तार

इस साल इंद्र देव शुरू से ही रबी फसल पर अपनी दृष्टि वक्र किये हुए थे, लेकिन लोकडॉवन के कुछ दिनों के बाद कृषि कार्य को लोकडॉवन से बाहर किया गया था, जिसके किसानों के लिये गेंहू कटवाने के लिये मजदूर और मशीन को बुलाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। लोकडॉवन में कृषि यांत्रिकी की दुकान बंद होने से रीपर, कम्पाइन, हार्वेस्टर आदि मशीन का रफ्तार भी इस बार धीमा था चूंकि इनके पार्ट्स भी लोकडॉवन के चलते बामुश्किल उपलब्ध हो पाते थे, और मजदूर वर्ग के लोग लोकडॉवन के वजह से पुलिस के डर से घर से निकलने से डरते थे, फलस्वरूप जिस समय सीमा में गेंहू कटनी खत्म हो जानी थी उस समय तक आधा से ज्यादा ही कट पाया है। और मौसम की करवट ने विकराल समस्या खड़ा कर दिया है। ऐसे विकट समय में जिला के प्रभावित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है।