भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज को बेगूसराय भाजपा ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, दोषियों को सजा दिलाने की संकल्प

बेगूसराय : भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्वतमान महामंत्री धीरज भारद्वाज की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या के पश्चात आज बाघी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं उनके श्रद्धासुमन में 1 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि धीरज ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्वतमान महामंत्री के दायित्वों का जिस कुशलता से निर्वहन् किया था वह भविष्य में एक कुशल नेतृर्वाकौशल का प्रतिमान बनकर उभरता किन्तु असमय उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

एक निष्ठावान युवा कार्यकर्ता का हम सबों के बीच से चला जाना जिस अपूर्णता को जन्म दे रहा है उसकी भरपाई कतई संभव नहीं है किंतु भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के मन में धीरज के हत्यारों को कठोरतम कानूनी करवाई के तहत सजा दिलाने को दृढ़संकल्पित है। आज श्रद्धांजलि के इस मौके पर जब हम सब मौजूद हैं तो हम सबों को भी इस संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करनी होगी कि हम धीरज के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में प्रशासन पर दबाव बनाएं एवं भविष्य में किसी कार्यकर्ता के परिजनों विपदा का यह क्षण ना देखना पड़े। युवा साथी के रूप में पूर्ण निष्ठा के साथ धीरज ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने का जो काम किया है आज विपदा के इस काल में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मजबूती के साथ उनके परिजनों के साथ खड़ा है।

मौके पर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि सुचिता की राजनीति को आधार मानकर जिस प्रकार से धीरज जन सरोकार से जुड़कर निरंतर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करते आ रहे थे वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है आज जब धीरज हम सबों के बीच नहीं हैं तो हम उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं एवं धीरज के विचारों को उनके अरमानों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करने का संकल्प भी दोहरा रहे हैं। पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पैदा किए गए दबाव के एवज में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्त में भी लिया है किंतु मुख्य आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर है तो ऐसे में हम सभी मिलकर निरंतर यह प्रयत्न कर रहे हैं कि मुख्य आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जाए गम कानूनन् उसे कठोरतम सजा भी दी जाए एवं धीरज के परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराकर उनके जीवन को भी सुगम करने का काम प्रशासन करें।

श्रद्धांजलि के इस मौके पर धीरज से जुड़ी हर एक स्मृतियां स्मृति पटल पर उभर कर सामने आ रही हैं जिससे अंतर्मन में धीरज के संकल्पों को पूरा करने का एक अटूट विश्वास भी जाग रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह,कुंदन भारती,जिला महामंत्री आसुतोष कुमार हीरा,जिला कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष राममूर्ति चौधरी,आलोक कुमार बंटी, कमलनयन,दीपक ठाकुर,मनीष पाठक,प्रदीप कुमार,सुमन कुमार,बिट्टू कुमार,आनंद कुमार,अमित कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की।