बेगूसराय : उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, शराब की बड़ी खेप बरामद

बेगूसराय : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। आपको बता दें यह खेप मुफसिल पुलिस नहीं बल्कि उत्पाद विभाग के बड़ी कारवाई में पकड़ी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब की एक बड़ी खेप बरामद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर से जब्त की गई है। वहीं तस्करों की तलाशी भी जोर शोर से की जा रही है ताकि शराब तस्करी का भंडाफोड़ हो सके।

खेत से बरामद हुआ शराब उक्त कारवाई में लाखो ओपी क्षेत्र के बाजितपुर गणेश टोला से की गई है । जहां तस्कर ने बड़े ही सुरक्षित तरीके से बिदेशी शराब की बोतलें खेत मे छिपा कर रखा था। जहां से 84 कार्टन बिदेशी शराब की जब्ती उत्पाद विभाग की टीम ने की है। जप्त बिदेशी शराब कुल 756 लीटर है। उक्त बड़ी कारवाई उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय के नेतृत्व में की गई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है कानूनी कारवाई की जा रही है। टीम में निर्मल कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार और दुर्गेश कुमार सिंह शामिल थे। शराब जप्ती के बाद उत्पाद अधीक्षक की सूचना पर मुफसिल थाना और लाखो ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची ।