जमीन नहीं लिखने पर बेगूसराय भी बना वासेपुर…

तेघड़ा :बीते दिनों बेगूसराय में हत्या की वारदात से जिला भर में सनसनी मच गया है रविवार की रात तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनपुर निवासी चिराग सहनी के पुत्र रंजय सहनी को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पिता चिराग सहनी ने बताया कि हमारा पड़ोसियों से जमीन विवाद का मामला पिछले तीन चार बर्षो से चला आ रहा था। लेकिन इधर कुछ महीने से उस जमीन को केवला रजिस्ट्री लिखने का दवाब विरोधी के द्वारा बनाया जाने लगा था।

इस बात का विरोध हमारा बेटा बराबर करता था, कहता था कि हम अपना जमीन नही देगे नही बेचेंगे। बस इसी कारण से हमारा बेटा दुश्मनों की आँख का काटा बन गया था। और हत्या कर दी गयी, वह रविवार को बेगूसराय से लौटकर आ रहा था तभी अलापुर चौक के पास से कुछ संदिग्ध लोगों ने पीछा शुरू किया और नोनपुर बांध के पास आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक गोली कान के पास आकर लग गई और वह वही बेहोस होकर गिर गया।

स्थानीय लोगों की मदद से बेगूसराय निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूरे मामले के उदभेदन में जुटी हुई है। थाना प्रभारी तेघरा ने बताया कि संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए SDPO के नेतृत्व में छपेमारी शुरू कर दिया गया है। रं जय सहनी की लाश गांव पहुँचते ही गाँव में मातम छा गया है।