बेगूसराय : बीडीओ की तत्परता से बाल विवाह में मामले में मुकदमा दर्ज

बेगूसराय : बखरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे की तत्परता से बखरी थाने में बाल विवाह का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को एक पत्र लिखते हुए कहा कि 17 तारीख के संध्या करीब 8:45 बजे अमित कुमार नामक एक व्यक्ति ने सूचना दी बखरी के पुरानी दुर्गा स्थान में बाल विवाह कराया जा रहा है। इस संदर्भ में तुरंत एक्शन लेते हुए बखरी थाना प्रभारी ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर मामले का तहकीकात किया, तो पता चला कि बखरी थाना के गंगरहोल निवासी स्वर्गीय कालेश्वर महतो की पत्नी रिंकू देवी अपनी नाबालिग पुत्री कृष्णा कुमारी की शादी अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना गांव निवासी लड़के से की है।

मौके पर परिजन करीब एक दर्जन की संख्या में मौजूद थे। मगल पुलिस को आते ही सभी वहां से भाग खड़े हुए। बखरी पुलिस ने उक्त जानकारी के आधार पर बखरी थाने में बाल विवाह का एक मुकदमा दायर किया। जिसका केस नंबर 100/20 है। थाना प्रभारी की तत्परता और बखरी बीडीओ के द्वारा तुरंत प्राप्त हुए आवश्यक निर्देश के माध्यम से बाल विवाह इस मामले का उजागर जो पाया है। पुलिस इस संदर्भ में तहकीकात कर जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार करेगी। विदित हो कि बिहार में बाल विवाह एक कानूनन अपराध है और लोगों को इस कानून का सख्ती से पालन करना चाहिए।