बेगूसराय : नगर निगम कार्यालय में गोलीबारी एवं धीरज मर्डर के मुख्य आरोपी के घर कुर्की

बेगूसराय / क्राइम : जिले में लॉकडाउन से पहले नगर निगम कार्यालय में बस स्टैंड, एवं शौचालय के हो रहे टेंडर के दौरान हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी कुख्यात रामभरोसी सिंह के नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित घर पर जाकर बेगूसराय टाउन थाना की पुलिस ने कुख्यात की सम्पति कुर्क कर लिया । इससे पहले मुफसिल थाना क्षेत्र के कैथमा गाँव में भाजयुमो नेता हत्याकांड सूत्रधार के कैथमा स्थित घर जाकर मुख्य आरोपी रामनाथ पे बुच्चन सरदार के घर की सम्पति बेगूसराय पुलिस ने कुर्क कर ली । उक्त दोनों कुर्की मंगलवार को हुई , इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ बेगूसराय ने दी ।

वहीं बेगूसराय पुलिस बढ़ते अपराध को लेकर अपराधियों को नकेल पहनाने की कवायद तेज की हुई है। लॉक डाउन में हुए हत्याकांड के अधिकांश मामले का पुलिस उदभेदन कर चुकी है। लेकिन ज्यादातर मामलों के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर हैं । हालांकि उक्त नगर निगम के टेंडर के दौरान हुई गोलीबारी में पुलिस ने मौका ए वारदात पर ही हथियारबंद दो अपराधियों को दबोच लिया था, वहीं चर्चित भजयुमो नेता धीरज हत्याकांड के दो दिनों के अंदर शूटर लाइनर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कारवाई में पुलिस के हाथ आरोपियों के घर से एवं निशानदेही पर कई आर्म्स भी बरामद हुए है।

जिसमें पिस्टल, कट्टा के अलावा 127 राउंड गोली के साथ एक इंसास रायफल बरामद करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा किये गए कानूनी कारवाई में इससे पहले भी जिला में कई माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाये गए सम्पति को पीएमएलए एक्ट के तहत सील किया गया है। जिसमें जीडी कॉलेज के पीछे रतनपुर स्थित रामभरोसी सिंह के करीब दो विघा जमीन को पुलिस ने सील कर दिया था ।