बेगूसराय : प्रवासी कामगारों के लिये हो रही है काम की व्यवस्था, अनलॉक होने पर जिलावासियों से सजग रहने की अपील-डीएम

डेस्क : UNLOCK 1.0 में लोगों को और भी सजग और सचेत रहने की जरूरत है, ताकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमन से खुद को , अपने परिवार को, समाज को और देश को बचाया जा सके। इसको लेकर बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में जिले के कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थलों पर सोमवार से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट एवं विभिन्न कार्यालय कार्यस्थल आदि खोले जा रहे है ऐसे में आवश्यक है कि इन संस्थाओं के संचालक/प्रबंधक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं गृह विभाग, बिहार सरकार के इस संदर्भ में जारी किए गए विस्तृत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

कन्टेन्मेंट जोन में अवस्थित चिकित्सा एवं अनिवार्य सेवाओं से संबंधित संस्थाएं ही खोले जा सकेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से भी इन दिशा-निर्देश के अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश का अवश्य पालन करे। उन्होंने जिला वासियों से भी मास्क लगाने और दो गज दूरी के पालन निश्चित रूप से करने की अपील की है।

प्रवासी श्रमकों के लिए हो रही काम को व्यवस्था : उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से बेगूसराय वापस आने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्धता के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त यदि कोई स्थानीय निकिता भी ऐसे श्रमिकों को अपने संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो वे इन श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु नियोक्ता उद्योग विभाग, बिहार सरकार से संबधित पोर्टल www.shrariSadhan.bah.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।