बेगूसराय : जिले में लॉक डाउन का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन सड़क पर

बेगूसराय : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर लगाया गया लॉक डाउन बेगूसराय शहर में पूरा प्रभावी नहीं दिखा । कई लोग झुंड में बेवजह घर से बाहर सड़क पर बिना काम का निकलकर सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते हुए दिखे। इस लॉक डाउन को लेकर मंगलवार को बेगूसराय के सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी और सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा के अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश ने पुलिस बल के साथ सड़क पर लॉक डाउन का अनुपालन लोगैं को कराने के लिए उतरे।

सदर एसडीएम और सदर एसडीपीओ ने शहर के हर हर महादेव चौक ,खातोपुर चौक के अलावे डीटीओ ने कपस्या चौक से लेकर जीरोमाइल चौक तक सघन दौरा कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालको को रोककर फाइन भी किया तथा उन्हें कईआवश्यक चेतावनी देकर छोरा गया । सदर एसडीओ के द्वारा कई जगह बेवजह बाइक से घूम रहे बाइक सवार युवा लड़का को रोककर उन्हें अच्छी तरह से समझाया गया कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर नहीं जाए। घर से बेवजह सडक पर बाइक से नहीं निकले। कोरोना वायरस यह तब तक आपके घर नहीं आ सकता, जब तक कि आप स्वयं उसे बाहर लेने जाएंगे नहीं । घर में रहिए सुरक्षित रहिए ।

इस दौरान कई शहर में दुकानें को खुला पाकर उसे बंद भी कराया गया । लॉक डाउन को लेकर सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में शहर के व्यवसायी संगठन के लोगों के साथ एक बैठक कर कोरोना वायरस बीमारी को लेकर लॉक डाउन में बंदी में अपना सहयोग करने की अपील की। जिससे कि कोरोना संक्रमण पर विराम लगाया जा सके ।इस बैठक में कई अन्य व्यवसायी संगठन के व्यवसायी भी मौजूद थे।