बेगूसराय : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगाये जाएंगे 8.5 लाख पौधे

बेगूसराय : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सूबे में 2.5 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले में 8.5 लाख पौधे लगाये की तैयारी की जा रही है। यह कार्यक्रम 9 अगस्त को पूरे बिहार में होगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में “जल जीवन हरियाली” अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वृहत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी श्री वर्मा ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि “जल जीवन हरियाली अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है तथा वर्तमान में इस अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए जुलाई माह तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की दैनिक समीक्षा करने का भी निदेश दिया। बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने इस वर्ष पूर्व निर्धारित 09 अगस्त को राज्य भर में 2.5 करोड़ वृक्षारोपण के अंतर्गत बेगूसराय जिले में किए जा रहे तैयारिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वन प्रमंडल कार्यालय संबद्ध पदाधिकारी से इस संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए जाने वाले पौधों की जानकारी प्राप्त की।

आगामी 9 अगस्त को बिहार भर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में 8.5 लाख पौधों को किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग, जीविका, स्थानीय पीएसयू, विभिन्न सरकारी विभागों, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों के अधियाचना के आधार पर 8.5 लाख पौधों को तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए 09 अगस्त को किए जाने वाले पौधारोपण की विशेष तैयारी का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान जल जीवन हरियाली” अभियान के विभिन्न अवयवों यथा जिले के विभिन्न जल संरचनाओं- तालाब/पोखर/आहर/पाइन के जीर्णोद्धार संबंधी किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि किसी तालाब/पोखर आदि के जीर्णोद्धार आदि में जमाबंदी आदि की समस्या है तो तत्काल संबंधित अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या दूर करने का निदेश दिया ताकि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पुरा किया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग को उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों में गति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व ही सभी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें