बेगुसराय : शौर्य के प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप का 479वां जन्मोत्सव मनाया गया, वीरता की गाथा पर अथितियों ने डाला प्रकाश

बेगुसराय नगर : शनिवार को महाराणा प्रताप के 479 वां जन्मोत्सव बेगूसराय शहर के पनहांस चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में सोशल डिसटेंस मेंटन करते हुए मनाया गया। उक्त कार्यक्रम युवा ज्डयूक जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के संयोजन में मनाया गया, सर्वप्रथम माल्यार्पण के उपरांत संबोधन के क्रम में पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि अपने शौर्य, पराक्रम और बहादुरी के लिए पहचाने जाने वाले महाराणा प्रताप एक ऐसा नाम है, जिनकी कहानियों से इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं। जिसकी तलवार की छनक से अकबर का दिल घबराता था, वो अजर अमर वो शूरवीर वो महाराणा कहलाता है। इनकी वीरता इनके अन्दर के स्वाभिमान को हम नमन करते हैं।

वहां मौजूद आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि कहा कि मातृभूमि के गौरव और सम्मान के लिए आजीवन युद्धरत रहने वाले वीर शिरोमणि, महान योद्धा महाराणा प्रताप को कोटि कोटि नमन करते है। वहां पर मौजूद जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने कहा कि राजस्थान जो कि योद्धाओं की धरती हैं। उसने न जाने कितने शूरवीरों को पैदा किया है। हम सबसे पहले उस मिट्टी को नमन करते हैं जहाँ महाराणा प्रताप ने जन्म लिया था और बाद में मेवाड़ के राजा बने। वहां पर मौजूद बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह जी ने कहा कि महाराणा प्रताप उन महान् योद्धाओं में से एक हैं जिन्होने मुग़ल सम्राट अकबर की कभी भी अधीनता स्वीकार नहीं की।

उन्होंने जंगल में रहकर हरे घांस की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। अपनी मातृभूमि के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इस वीर योद्धा को हम नमन् करते हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के रूप में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि हम सभी छात्र युवा और नौजवान भाईओं को इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे की हमलोगों को अपनी मातृभूमि के प्रति जूनून कभी कम न हो।

इन अतिथियों ने समारोह में शिरकत किया : इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय सिंह , आर्यभट्ट कोचिंग शिक्षण संस्थान निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर , बाइट कम्प्यूटर कोचिंग शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, समाज सेवी अनिता राय,वार्ड 26 के पार्षद परमानन्द सिंह, माया कौशल्या फाउंडेशन के रौशन कुमार, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, युवा नेता समीर सिंह चौहान, कृष्णा सिंह, डाक्टर राजीव कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, विलो सिंह, जगत कुमार, मुकेश कुमार, उतम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।