बेगूसराय : आईटीआई सीएटी परीक्षा में पांच केंद्र पर शामिल होंगे 4193 परीक्षार्थी

बेगूसराय, 02 दिसम्बर : बिहार के औद्योगिक संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए होने वाली आईटीआई सीएटी परीक्षा का आयोजन चार दिसम्बर को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा कराया जाएगा। बेगूसराय में इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कि कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच 4193 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए मंगलवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में ब्रिफिंग सत्र का आयोजन किया गया।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जिला के पांच केंद्रों पर 11 बजे से 1:15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें एमआरजेडी कॉलेज में 1760, विकास विद्यालय में 773, एसके महिला कॉलेज में 580, ओमर बालिका उच्च विद्यालय में 580 तथा जेके उच्च विद्यालय में पांच सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। पांच परीक्षा केंद्र पर 18 स्टैटिक दंडाधिकारी को पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के साथ लगाया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए सुबह छह बजे गेट खोल दिए जाएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थर्मल स्कैनिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा परिषद द्वारा परीक्षार्थी संख्या का 20 प्रतिशत मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच होगी। जिसमें प्रत्येक परीक्षार्थी के थम्ब इम्प्रेशन से पहले मशीन को सैनिटाइज किया जाएगा। बायोमैट्रिक सिस्टम से ही ओएमआर शीट का बारकोड जांच एवं परीक्षार्थियों का फोटो कैप्चर भी होगा। सभी परीक्षा कक्ष एवं बाथरूम में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले जैमर काम करना शुरू कर देगा। परीक्षार्थियों की रैंडम तरीके से गहन जांच होगी, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परीक्षा के संचालन के लिए गश्ती दंडाधिकारी तथा दो उड़नदस्ता दल बनाया गया है। एडीएम मो. बलागउद्दीन को विकास विद्यालय एवं जेके उच्च विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को एमआरजेडी कॉलेज, एस के महिला कॉलेज एवं ओमर बालिका उच्च विद्यालय दी जिम्मेवारी गई है। कारगिल भवन में बने नियंत्रण कक्ष का प्रभारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी संंजय कुमार को बनाया को बनाया गया है।