खुशखबरी : बेगुसराय में लॉकडाउन 3.0 के दौरान इन चीजों में मिली है छूट,पढ़ें ये रिपोर्ट

बेगुसराय / डेस्क : लॉक डाउन 3.0 के बीच देश भर में आर्थिक गतिविधि के संचालन और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिये ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट दी गयी है, बेगुसराय जिला में भी आज से यानि बुधवार से कुछ छूटें लागू होगी, हालांकि अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों की बड़ी संख्या में आगमन की स्थिति को देखते हुए लॉक-डाउन को अपेक्षाकृत अधिक कड़ाई से लागु किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा आदेश निर्गत किए गए हैं। आपको बतायें कि बेगूसराय जिला ऑरेन्ज जोन में शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेश के आलोक में बेगूसराय जिला में भारत सरकार के द्वारा अनुमान्य कुछ गतिविधियाँ जारी होंगी। जिसमें सभी प्रकार के वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स सभी प्रकार के निर्माण कार्य सभी प्रकार के उधोगों का संचालन, बाल काटने की दूकाने, स्पा और सैलून उपरोक्त के अतिरिक्त बेगूसराय जिला के लिए वही आदेश लागू होगा जो रेड जोन के लिए है. अर्थात जिले में तत्काल केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दूकाने खोलने की ही अनुमति होगी, आवश्यक वस्तुओं से भिन्न वस्तुओं के संबंध में जिले में स्थित एवं आवश्यकता को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

जिले के सभी अनुमंडलाधिकारी को जारी किये गये हैं निर्देश गृह मंत्रालय (MHA) भारत सरकार के आदेश औऱ अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, बिहार पटना के आदेश से जारी पत्र में जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने साथ प्रत्येक गतिविधियों के दौरान साफ-सफाई, मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराने की बात कही गयी है।