बेगूसराय : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 1095 परीक्षार्थी अनुपस्थित,दो छात्रा हुई बेहोश

बेगूसराय : मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी सोमवार दिन से जिले भर में प्रारंभ हो गई। कुल 33 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम दिन आयोजित हुआ,प्रथम पाली में कुल 25 598 में से 24995 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 603 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 22504 परीक्षार्थियों में से 22012 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 492 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा को लेकर लगभग आधे दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया। डीएम निरीक्षण के दौरान बीपी इंटर विद्यालय पहुंचे जहां पर केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जैसे ही डीएम एसपी बाहर निकले जहाँ सड़क जाम रहने के कारण उन्होंने सदर डीएसपी राजन सिन्हाँ को निर्देश दिया कि कल से 2 घंटे दिन में 11 बजे से लेकर 1 बजे तक अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिदिन मैट्रिक परीक्षा तक लगाकर जाम से लोगों को निजात दिलाएं।

उसके बाद जेके इंटर विद्यालय के परीक्षा केंद्र ,एस के महिला कॉलेज ,कोऑपरेटिव कॉलेज एवं जीडी कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का घूम कर विधि व्यवस्था का सधन जायजा लिया। प्रथम पाली की परीक्षा में बीपी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा और द्वितीय पाली की परीक्षा में कॉपरेटिव कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर भी एक छात्रा परीक्षा देने के दौरान बेहोश हो गयी थी। जिसे तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा जिले की किसी अन्य परीक्षा केंद्रों से छात्रा के बेहोश होने की खबर नहीं मिली।

इसकी पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने भी किया,डीईओ ने कहा कि मेरे द्वारा भी बी एस एस हाई स्कूल हरपुर ,उत्क्रमित हाई स्कूल असुरारी और बलिया अनुमंडल के सभी चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। उन्होंने बताया कि 17 से हड़ताल पर शिक्षकों के रहने के कारण किसी प्रकार का परीक्षा केंद्रों पर कोई हल्ला गुल्ला शिक्षकों ने नहीं किया। शांतिपूर्ण माहौल में छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया और हड़ताली शिक्षकों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में हड़ताल पर रहे।

इसकी जानकारी मंझौल पूछने सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, तेघड़ा के एसडीएम डॉ निशांत, बलिया के एसडीएम उत्तम कुमार, मंझौल के एसडीएम दुर्गेश कुमार और बखड़ी के एसडीएम अनिल कुमार ने भी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का सघन दौरा कर जाँच किया और सभी एसडीओ ने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा किया।