सतर्क रहें, बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 68 सौ से अधिक

बेगूसराय, 07 दिसम्बर : बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि संक्रमण से प्रभावित लोगों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। बरौनी जंक्शन समेत विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर लगातार जांच की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को भी यहां 12 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को 12 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि पूर्व से संक्रमित 13 व्यक्ति को डिस्चार्ज भी किया गया है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। यहां अब तक 6805 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 6699 ठीक हो चुके हैं, जबकि होम आइसोलेशन सहित 77 मामले एक्टिव हैं तथा 29 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अवश्य अनुपालन करें तथा मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहें। संक्रमण का लक्षण महसूस होते तो स्थानीय अस्पताल से संपर्क करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 और कोविड-19 टॉल फ्री नंबर 18003456604 पर संपर्क किया जा सकता है।