कोरोना से जंग : निजी सहयोग से युवकों ने 500 जरूरमन्दों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री

बेगूसराय नगर : किसी ने सही ही कहा है , बहुत-से कमजोर लोगों की एकता भी अजेय बन जाती हैं, और कमजोर तिनकों से बनाई गयी रस्सी बड़े-बड़े हाथियों को भी बाँध लेती हैं। उक्त बातें को साबित कर दिखाया है बेगूसराय के गौतम ने , आपको बता दें कि बेगूसराय के पसपुरा निवासी मध्यम वर्गीय परिवार के युवक गौतम लोकडॉवन में लगातार बिना कोई सरकारी मदद के आपसी युवकों में सहयोग राशि जमा करके जरूरमन्दों तक आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे हैं। आज जहां पूरा भारत करोना की महामारी से जुझ रहा है। इस जंग में हर सक्षम व्यक्ति जरूरमन्दों तक पहुँचकर उसका यथासम्भव सहयोग करने में लगा हुआ है।

शनिवार को बेगुसराय के पसपुरा वाडॅ 17 के युवकों के द्वारा गौतम के नेतृत्व में लगभग 500 जरूरतमंदों के बीच आटा,चावल,आलू,दाल,सोयाबीन, नमक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उक्त पसपुरा में किया गया, गौतम सिह ने कहा आपदा के इस घड़ी में हमारे साथी सनी, पिंटू, सोनु साकेत, झुना जी, शिवम, वीरेंद्र जी तथा नगरपालिका चौक स्थित युको बैंक के तमाम अधिकारियों के बहुत बहुत सहयोग रहा तभी । हमलोग आज जरूरमन्दों के बीच जो कुछ थोड़ा मोरा पहुंचा सके । आगे भी हमलोग प्रयास करेंगे कि जरूरमन्दों तक पहुंच कर उनके सुख दुख में अपना हाथ बटा सकें।