बेगूसराय का बरौनी बनेगा ‘Textile Hub’, देश का 19वां निफ्ट भी खुलेगा…

केंद्रीय टेक्सटाइल्स मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Union Textiles Minister Giriraj Singh) ने बेगूसराय को टेक्सटाइल का हब (Textile Hub) बनाने की बात कही.

2 Min Read

केंद्रीय टेक्सटाइल्स मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Union Textiles Minister Giriraj Singh) ने बेगूसराय को टेक्सटाइल का हब (Textile Hub) बनाने की बात कही. रविवार को गिरिराज सिंह (Union Textiles Minister Giriraj Singh) बरौनी स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने यह भी कहा कि देश का 19वां निफ्ट बेगूसराय (19th NIFT Begusarai of India) में प्रारंभ होगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की आने वाले समय में टेक्सटाइल्स क्षेत्र में बिहार की बड़ी भूमिका होगी। यहां से पलायन करने वाले लोग अब वापस बिहार लौकर काम कर सकेंगे, क्योंकि यहाँ रोजगार का सृजन हो रहा है. आगे उन्होंने कहा कि बरौनी में टेक्सटाइल का हब (Textile Hub in Barauni) बनेगा और लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए एक करीब 100 एकड़ की जमीन पर टेक्सटाइल हब की शुरूआत की योजना तैयार की जा रही है.

स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Union Textiles Minister Giriraj Singh) ने बताया बेगूसराय में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology) निफ्ट का प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा। इसके लिए करीब 6 एकड़ जमीन का भी चयन कर लिया गया है. निफ्ट एक ऐसा सेक्टर है, जहां बच्चे सिर्फ़ पढ़ाई नहीं उससे आगे सीखते हैं। क्योंकि डिज़ाइन की ज़रूरत हर सेक्टर में होती है।

 

 

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version