सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने अतिथियों एवं दर्शकों के दिल को छू लिया

गढ़हरा पूर्व मध्य रेल अंतर्गत भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 76वीं स्वतंत्रता दिवस के शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिंह, सीनियर कमांडेंट के रघुराम बाबू, डीएसआरपी गौरव पांडे, सहायक मंडल अभियंता पूर्व बरौनी केडी प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुनील कुमार पांडे, गढ़हरा थाना प्रभारी प्रतोष कुमार, प्राचार्य रेलवे स्कूल प्रवीर कुमार सिंह, सुनीता सिंह,कार्य निरीक्षक अविनाश कुमार अमर एवं अनुभाग अभियंता विद्युत संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर के किया।

वहीं सर्वप्रथम स्काउट डीओसी मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ व बुके से सम्मानित किया। मंच का संचालन जिला सचिव जीवानन्द मिश्र ने किया। वहीं मौके पर स्काउट सदस्य व स्कूली बच्चों के द्वारा किये गए मनमोहक प्रदर्शन ने आगत अतिथियों एवं दर्शकों के मन को प्रफुलित कर दिया। वहीं अमर शहीद खुदी राम बोस के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति की गई। वहीं इस कार्यक्रम में नाटक की भूमिका सबसे अहम थी।

कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंहा, विपिन कुमार पांडे,एफडी मुंडा, अमरावती,आशुतोष मेहरोत्रा,महेश दास, शशिकान्त,चंदन कुमार,विनोद कुमार ठाकुर,संजय कुमार,रेणु सिंह,अनुप्रिया ,निक्की कुमारी,प्रांजल,नागमणि,शत्रुध्न प्रसाद,संतोष कुमार,सत्यम कुमार,स्वाति कुमारी,सोनम कुमारी,नंदनी रानी निशा, आरती कुमारी, सुलेखा, अंकु,सुरुचि कुमारी का योगदान अहम रहा।