बरौनी जंक्शन पर खुलेआम गैर अनुमोदित खाद्य एवं पैकेज्ड वाटर बोतल की होती ब्रिक्रि एवं सप्लाई

बरौनी पटना जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह खड़ी ट्रेन संख्या 15483 महानंदा एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का गुप्त सूचना के अनुसार मिली जानकारी पर वाणिज्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उक्त ट्रेन के पैंट्रीकार से 25 कार्टून (300 बोतल) गैर-अनुमोदित पैकेज्ड वाटर जब्त किया गया।

जिसे पटना जंक्शनपर ही नष्ट किया गया।वहीं हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि ये गैर अनुमोदित पैकेज्ड वाटर सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर अवैध तरीक़े से ट्रेन में लोड किया गया था।वहीं उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा गैर अनुमोदित पैकेज्ड वाटर के खिलाफ़ ज़ीरो टॉलरन्स की नीति जारी रहेगी और भविष्य में भी ऐसे अभियान चलता रहेगा।

वहीं रेलवे जानकारों के मुताबिक बरौनी जंक्शन और न्यू बरौनी स्टेशन पर रेलवे प्लेटफार्म और पैंट्रीकार में रेलवे द्वारा गैर अनुमोदित खाद्य एवं पेय पदार्थ, पैकेज्ड वाटर बोतल की बिक्रि खुलेआम धड़ल्ले से की जा रही है और इसमें एक विशेष ठेकेदार के द्वारा बड़े बड़े रेल अधिकारियों को मोटी रकम देकर मैनेज कर यह काम किया जा रहा है।जो सोनपुर मंडल वाणिज्य विभाग के लिए जांच का विषय है।