विजयादशमी के दिन ही हुआ था रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना, बेगूसराय में स्वयंसेवकों ने मनाया

गढ़हरा / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के गढ़हरा में स्वामी दयानंद प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा केंद्र संघ स्थान पर मुख्य शिक्षक गोविंद आर्य के नेतृत्व में संघ के 6 उत्सव में से एक विजयदशमी उत्सव शस्त्र पूजन व संघ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें बाल स्वयंसेवक हरिओम कुमार के द्वारा अमृत वचन, राहुल कुमार की ओर से एकल गीत, गोलू कुमार की ओर से सुभाषित का प्रदर्शन किया गया ।

बौद्धिक कर्ता के रूप में शाखा के वरिष्ठ स्वयंसेवक नंदकिशोर गुप्ता के कहां की संघ 95 वर्ष की एक वटवृक्ष के रूप में भारत राष्ट्र को सेवा कर रहा है, संघ की स्थापना विजयादशमी 1925 ई. को भारत को विश्व गुरु और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए परम पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के द्वारा एक पौधा रोपा गया था जो एक विशाल वृक्ष का रूप लेकर भारत राष्ट्र को एक नई दिशा दे रही है शाखा कार्यवाह सह प्राकृतिक वंदन के नगर संयोजक कन्हैया कुमार ने बताया कि संघ सामाजिक समरसता के लिए भारत में पूरे हिंदू समाज का एक संगठन है ।

भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति सांस्कृतिक रूप से हिंदू हैं हिंदुत्व एक विचार है जो महिला ,पुरुष, जीव, जंतु सबकी भलाई का एक भावना रखता है वरिष्ठ स्वयंसेवक रविंद्र आर्य ने बताया कि संघ एक साधना है जिसमें स्वयंसेवक रूपी हवन सामग्री से समाज को सुगंधित करते हैं मौके पर प्रमोद सिंह, छोटेलाल, शारीरिक प्रमुख जितेंद्र कुमार, सुधीर आर्य, सचिन मेहता, विष्णु कुमार, गट नायक राकेश कुमार अमित कुमार चंदन कुमार , सोनू कुमार सहित सैकड़ों स्वयंसेवक ने शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी उत्सव में भाग लिया।