बरौनी जंक्शन पर जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे रेल यात्री

डेस्क : बरौनी बरौनी रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण बरौनी जंक्शन पर कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय अंतर्गत सोनपुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार बरौनी जंक्शन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल प्रशासन आरपीएफ,जीआरपी एवं सीसी कैमरे से निगहबानी की जाती है।

बाबजूद गुरूवार 18 अगस्त की सुबह बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात एवं पांच के बीच रेलवे ट्रेक पर रेल यात्रियों का खुलेआम आवाजाही का भयावह दृष्य कल्पना से पड़े है।और बरौनी रेल प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के दावे को खोखला बता रही है।बताते चलें कि 18 सितंबर की सुबह ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का सैकड़ों की संख्या में रेल यात्री प्लेटफार्म संख्या सात पर इंतजार कर रहे थे।

लेकिन अचानक उदघोषणा हुई कि उक्त ट्रेक प्लेटफार्म पांच पर आ रही है।जिसके बाद ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आनन फानन में फुट ऑवर ब्रिज से प्लेटफार्म नहीं बदलकर घोर लापरवाही दिखाते हुए दोनों प्लेटफार्म के बीच रेल ट्रेक क्रांसिंग कर प्लेटफार्म बदलने लगे।इस तरह अफरा तेफरी के माहौल में कभी भी बरौनी जंक्शन पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है।वहीं जानकारों की मानें तो इस प्रकार ट्रेक क्रांसिंग कर प्लेटफार्म बदलने की घटना बरौनी जंक्शन पर आमबात है।जो बरौनी रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।और जांच का विषय भी है।