मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई शांति समिति की बैठक: डीजे पर पूर्णत : प्रतिबंध

बरौनी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तेघड़ा अनुमंडल अंर्तगत विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी ओम प्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।इसी क्रम में शांति,सद्भाव और भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर फुलवड़िया थाना परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध समाजसेवी शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा मोहर्रम का पर्व शांति, संयम,सौहार्द व आपसी भाईचारे का संदेश देता है।

इस पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं।किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाह के पीछे भागें।समाजिक शांतिभंग करने वाले शरारती तत्वों की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।वहीं तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा सोसल मिडिया पर अपवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों की निगरानी के लिए विशेष सायबर पुलिस की निगाह रहेगी,डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा,सीसी कैमरों से निगहबानी की जाएगी।

साथ ही मुहर्रम को लेकर क्षेत्र के सभी स्थलों व ताजिया जुलूसों के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न कमेटियों द्वारा लिखित रूप में स्थानीय थाना को उपलब्ध कराने को कहा।साथ ही मिली अनुमति के अनुसार तय रूट से ही आठ नौ अगस्त को ताजिया जुलूस निकाले जायेंगें।वहीं पूर्व से चिन्हित सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त महिला एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी।वहीं डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा पर्व मनाए जाने को लेकर कोई नई परंपरा या रिवाज न लाए।पुरानी परंपरा व रिवाज के हिसाब से ही पर्व मनाएं।

नशीली पदार्थों का सेवन करने वाले शरारती तत्वों पर विशेष सख्ती रहेगी।फुलवड़िया थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मुहर्रम जुलूस को लेकर लाइसेंस निर्गत कराने को लेकर उपस्थित विभिन्न कमेटियों के सदस्यों को निर्देशित किया गया।बिना लाइसेंस के ताजिया व जुलूस निकालने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर समाजसेवी कयूम आजाद,मेराज अख्तर दाना,भाजपा नेता गोपाल कुमार,जिला परिषद शिवचंद्र महतो, भाकपा नेता बाबू साहेब मिश्रा, कांग्रेस नेता सुबोध सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द चौधरी,पूर्व मुखिया मोहमद मंजूर आलम, सिकंदर अली,समाजसेवी दशरथ राम,पंकज राय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।