सदभावना दिवस के अवसर पर बच्चों ने किया शांति पाठ

गढ़हरा पूर्व मध्य रेल अंतर्गत भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा के द्वारा शनिवार को राजीव गांधी जी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।जिसमें हर समुदाय के बच्चों ने हर देश मे तू हर वेश में तू,तेरे नाम अनेक तू एक ही है, का पाठ किया । तत्पश्चात दो मिनट का मौन का मौन रखकर उनके आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना की गई।

उसके बाद झंडोतोलन के साथ प्रशिक्षण केंद्र में जाकर सभी सदस्यों ने श्रमदान किया। मौके पर जिला स्काउट सचिव जीवानन्द मिश्र ने कहा कि सादगी के प्रतीक थे स्व गांधी उन्होंने देश मे संचार का क्रांति को लाया जिसका फायदा आज हम सभी को मिल रहा है।समाज एवं देश के लिए उनके कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। मौके पर डीओसी स्काउट गाईड मनीष कुमार, डीटीसी अमरावती, सहायक जिला सचिव विपिन कुमार पांडे, महेश दास, शशिकान्त, संजय कुमार, रेणु सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, सुलेखा ,अनुप्रिया समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।