बेगूसराय में NH 28 किनारे एक पेट्रोल पंप के बगल में बोरा गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

बेगूसराय : बेगूसराय में एक अगलगी की घटना में लाखों का बोरा जलकर खाक हो गया। मामला जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरारी गांव का है। एनएच 28 किनारे एक बोरा गोदाम में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी । जिससे लाखों रुपए बोरा का बंडल जलकर राख हो गया। वही आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल को मौके पर बुलाने के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जाता है कि बगल में पेट्रोल पंप कर्मी ने गोदाम में लगी आग को देखते ही घटना की सूचना बरौनी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन बोरा कारोबारी रंजीत साह एवं दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी।फुलवरिया निवासी रंजीत साह ने बताया करीब 5 वर्षों से हाजीपुर निवासी मनोज चौधरी के मकान में गोरा का कारोवांर करता हूं लेकिन आग लगने से करीब 5 लाख का बोरा जल गया। वहीं लोगों का मानना है की बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक बोरा के बंडल में आग लग गई । बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण आग लगने से बच गया तथा बहुत बड़ी हादसा टल गई।